भूतल रसायन
निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा
(a)K2SO4
(b)NaCl
(c)यूरिया
(d)ग्लूकोज
Ans-(a)
निम्नलिखित में कौन सा अनु संख्या गुणधर्म नहीं है
(a)हिमांक का अवनमन
(b)प्रकाशीय क्रियाशीलता
(c) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन
(d)क्वथनांक का उन्नयन
Ans-(b)
सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है
(a)11.2लीटर
(b)22.4 लीटर
(c)10.2 लीटर
(d)22.8 लीटर
Ans-(b)
निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल हैं
(a)BF3
(b)BCl3
(c)BBr3
(d)BI3
Ans-(d)
234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है घोल का मोलर सांद्रण क्या है
(a)0.1
(b)0.5
(c)5.5
(d)55
Ans-(b)
5% केन शुगर (अणुभार=342) आइसोटोनिक है 1% घोल X के साथ X का अणुभार कितना है
(a)34.2
(b)171.2
(c)68.4
(d)136.8
Ans-(b)
दूध है
(a)जल से परिक्षेपित वसा
(b)वसा में परिक्षेपित जल
(c)तेल में परिक्षेपित वसा
(d)तेल में परिक्षेपित जल
Ans-(a)
किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम घुले है विलयन की मोलरता है
(a)0.25
(b)0.5
(c)5
(d)10
Ans-(a)
जब प्रकाश पुँज कोलॉइडी विलयन से गुजरा जाता है तो
(a)प्रकाश का प्रकीर्णन होता है
(b) वह नहीं गुजरता है ,
(c)प्रकाश परिवर्तन होता है
(d)पूर्णतयाः अवशोषित होता है
Ans-(a)
जांतव झिल्ली में छन जाने वाला विलयन कहलाता है
(a)समांगी विलयन
(b)निलंबन
(c)कोलॉइडी विलयन
(d)अवक्षेप का विलयन
Ans-(a)
झाग में परिक्षेपण माध्यम एवं परिक्षेपित दशा है
(a)ठोस तथा गैस
(b)ठोस तथा ठोस
(c)द्रव तथा द्रव
(d)द्रव तथा गैस
Ans-(a)
चिमनी से निकलने वाला धुँआ उदाहरण है
(a)ठोस में गैस
(b)द्रव में गैस
(c)गैस में गैस
(d)गैस में ठोस
Ans-(d)
किसी कोलाइडी विलियन में वैद्युत अपघटन मिलाने पर
(a) उसका आयनीकरण होता है
(b)पेप्टिकरण होता है
(c)स्कंदन होता है
(d)वैधुत कण संचालन होता है
Ans-(c)
H2S प्रवाहित करने पर यदि कोलाइडी गंधक का पीला अवक्षेप प्राप्त हो तो कोलाइडी विलियन की प्रकृति होगी
(a)ऑक्सीकारक
(b)अपचायक
(c)संकुल कारक
(d)उदासीन कारक
Ans-(a)
माध्यम में कोलाइडी कणों की अनियमित Zig-Zag गति कहलाती है
(a)पैप्टिकरण
(b)अपोहन
(c)स्कंदन
(d)ब्राउनियन गति
Ans-(d)
जब कोलॉइडल घोल से होकर प्रकाश पुंज प्रवाहित किया जाता है तो घोल चमकने लगता है इसका कारण यह है कि कोलॉइडल कणो द्वारा प्रकाश की किरणें विकरित हो जाती हैं इस प्रभाव को कहा जाता है
(a)फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
(b)टिंडल प्रभाव
(c)रमन प्रभाव
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
निम्नलिखित में से कौन कोलॉइडल घोल नहीं है
(a) जल
(b)दूध
(c) गोंद
(d)धुँआ
Ans-(a)
टिंडल प्रभाव प्रदर्शित होता है
वास्तविक घोल द्वारा
(b)घोल
(c)कोलॉइड द्वारा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
वह क्रिया जिसमें कोलाइडल कण अवक्षेपित होते हैं कहलाता है
(a)व्यश्लेषण
(b)अधिशोषण
(c) स्कंदन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)
जब एक द्रव दूसरे द्रव में श्लेषाभीय स्थिति में वितरित रहता है तो ऐसे विलियन को कहा जाता है
(a)पायस
(b)वास्तविक विलियन
(c)निलंबन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
अपमार्जक को कहा जाता है
(a) पृष्ठ सक्रियण
(b)कोलाइड,
(c)निलंबन
(d),इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)
अधिशोषण द्वारा अवक्षेपण अनुमापनो के अत्यंत बिंदु के निर्धारण में प्रयुक्त कासोन है
(a)रसायनिक सूचक
(b) सामान्य सूचक
(c)अवशोषण सूचक
(d) अधिशोषना सूचक
Ans-(d)
किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम है
(a) जिलेटिन
(b) स्टार्च
(c) एब्ल्यूमिन
(d) रक्त
Ans-(a)
कोलॉइडीअवस्था अवस्था में कणों का आकार होता है
(a)1-10Å
(b)20-50Å
(c)10-1000Å
(d)1-280Å
Ans-(c)
तेल तथा पानी के संयोग से बना कोलॉइड विलयन कहलाता है
(a) जिओलाइट
(b) मिसेल
(c)पायस
(d)इमल्शन
Ans-(d)
कोलाइडो को आवेश विहीन करके अवक्षेपित करना कहलाता है
(a) अपोहन
(b)स्कंदन
(c)परिरक्षण
(d)पायसीकरण
Ans-(b)
युरियेज उदाहरण है
(a) अम्ल क्षार उत्प्रेरक का
(b)एक कोलॉइड का
(c)एक इन्जाइम का
(d)एक अपमार्जक का
Ans-(c)
अधिशोषण सिद्दान्त निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्प्रेरण की व्याख्या करता है
(a)समांगी उत्प्रेरण
(b)अम्ल क्षार उत्प्रेरण
(c)विषमांगी उत्प्रेरण
(d)एंजाइम उत्प्रेरण
Ans-(c)
निम्नलिखित में से कौन सा द्रव स्नेही लायोफिलिक कोलॉइड है
(a)दूध
(b)गोंद
(c)कोहरा
(d)रक्त
Ans-(b)
निम्न में से किसमें टिंडल प्रभाव सम्भव नहीं है
(a)निलंबन
(b)पायस
(c) शर्करा विलयन
(d)स्वर्ण सॉल
Ans-(c)
भौतिक अधिशोषण में गैस के अणु की सतह पर बँधे रहते है
(a)गुरुत्व बलों द्वारा
(b)वांडर वाल
(c)स्थिर विध्दुत
(d)रासायनिक
Ans-(b)
कोहरा उदाहरण है
(a) ठोस में गैस
(b)द्रव में गैस
(c)गैस में गैस
(d)गैस द्रव
Ans-(d)
रक्त पर आवेश पाया जाता है
(a)शून्य
(b) ऋणात्मक
(c)धनात्मक
(d)गैस में द्रव
Ans-(b)
निम्न में से कौन सा विलयन कोलॉइडी नहीं है
(a)तेल तेल तथा पानी
(b)दूध तथा पानी
(c)थम्स अप
(d)सादा पानी
Ans-(d)
स्वर्ण सॉल का रंग निले से लाल कर देता है
(a)10% नमक का विलयन
(b)10% स्टार्च
(c)10% ग्लूकोज
(d)01% जिलेटिन
Ans-(a)
द्रव स्नेही कोलाइडो की स्थायित्व का प्रमुख कारण है
(a) आकर
(b)आवेश
(c)घनत्व
(d)द्रव्यीकरण
Ans-(a)
द्रव स्नेही कोलाइड स्थाई होने का कारण है
(a)कणों पर आवेश
(b)कणों का वृहत्त आकर
(c)कणों का लघु आकार
(d)कणों पर परिक्षेपण माध्यम की परत
Ans-(a)
आरोपित विद्युत क्षेत्र में कोलाइडी काणो की गति कहलाती है
(a)अपोहन
(b)वैद्युत कण संचलन
(c)वैद्युत अपोहन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)
पैलेडियम द्वारा हैड्रोजन का अवशोषण कहलाता है
(a)हाइड्रेशन
(b)अपचयन
(c)उरणन
(d)हाइड्रोजनीकरण
Ans-(c)
गैसों का ठोस सतह पर भौतिक अधिशोषण का कारण है
(a)हाइड्रोजन आबंधन
(b)सह संयोजी आबंधन
(c)वांडर वाल्स बल
(d)आयनिक आबंधन
Ans-(c)
एंजाइम का मुख्य अवयव होता है
(a)प्रोटीन
(b)कार्बोहाड्रेट
(c)वसा
(d)हॉर्मोन्स
Ans-(a)
सीस कक्ष प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक होता है
(a)NO2
(b)MnO2
(c)H2SO4
(d)HNO3
Ans-(a)
निम्न में से कौन सा पदार्थ जल का शुद्धिकरण करने प्रयुक्त होता है
(a) ब्लीचिंग पाउडर
(b) मीठा सोडा
(c)फिटकरी
(d)स्टार्च
Ans-(c)
तेल को वसा में बदलने हेतु प्रयुक्त उत्प्रेरक है
(a)PbO2
(b)MnO2
(c)Ni
(d)CrO2
Ans-(c)
निम्नलिखित में ठोस ठोस समुदाय कौन है
(a)घूम
(b) केक
(c)संश्लेषित जेम
(d)प्यूमिस पत्थर
Ans-(c)
किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है
(a)NO
(b)NH3
(c)NCl3
(d)H2
Ans-(a)
P2O5 अच्छा है एक
(a)अधिशोषण
(b)अवशोषक
(c)अवकारक
(d)रंग विनाशक
Ans-(b)
Comments
Post a Comment